पटना

पटना: कृषकों के जीवन स्तर में सुधार के होंगे प्रयास


डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने की बजट पूर्व बैठक

(आज समाचार सेवा)

पटना। राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में गन्ना उद्योग, कॉम्फेड, जीविका, कृषि एवं पशुपालन प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बजट पूर्व बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें संबंधित क्षेत्रों में बजटीय प्रावधानों के विषय में प्राप्त सुझावों पर गहन विचार विमर्श किया गया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि एवं पशुपालन प्रक्षेत्र के अंतर्गत मक्का उत्पादक, केला उत्पादक, गन्ना उत्पादक, चाय उत्पादक, जूट उत्पादक, जीविका के प्रतिनिधियों द्वारा सब्जी के उत्पादन इत्यादि अन्य क्षेत्रों तथा फूल उद्योग एवं बागवानी, जैविक खेती, कुक्कुट पालन, मत्स्य पालन, बकरी पालन, गौशाला डेयरी के अंतर्गत महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए हैं।

सरकार प्रत्येक क्षेत्र में लोगों की आजीविका के साधन को मजबूत करने की दिशा में तत्परता से काम कर रही है। आज बैठक में प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों के आलोक में बजटीय प्रावधान पर यथाआवश्यक समुचित निर्णय लिया जाएगा। आज की बैठक काफी सकारात्मक रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार कृषि एवं अनुषंगी विभागों के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं को सुदृढ़ता के साथ पात्र लाभुकों को लाभान्वित करने की दिशा में गंभीर एवं सार्थक प्रयास कर रही है, ताकि हमारे किसान भाईयों, पशुपालकों, मत्स्यपालकों को आजीविका के बेहतर साधन मुहैया कराने के साथ-साथ उनके जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो सके।

विभागों के पदाधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने विस्तार से अपने संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक सुधारों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, जिसपर विचार-विमर्श के बाद व्यापक लोकहित में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।