पटना में सबसे ज्यादा 2202 केस
पटना। बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ते जा रही है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में 5908 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं, आज पांच लोगों की मौत भी हुई है। एनएमसीएच में दो, साई हॉस्पिटल में एक, पीएमसीएच में एक और भागलपुर में एक मरीज की मौत हो गयी है।
राज्य में आज कुल 5908 नए कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 2202 नए मरीजों की पहचान हुई है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 25051 हो गयी है। आज आएं आंकड़ों पर गौर करे तो बिहार में कल 4737 संक्रमित मिले थे जो आज 5908 हो गया है। एक दिन में कुल 1171 मरीज बढ़े हैं। बात यदि राजधानी पटना की करें तो कल सोमवार को 2566 केसेज सामने आए थे आज पटना में 2202 नए मरीज मिले हैं।