बेगूसराय शि॰प्र॰ (आससे)। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 50 लाख रूपये की शराब की बड़ी खेप जब्त की है। एक बार फि़र उत्पाद विभाग की टीम ने 475 कार्टून विदेशी शराब से लदी एक ट्रक को जप्त किया है। दरअसल उत्पाद विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि रमजानपुर और बहादरपुर के बीच एनएच 31 के किनारे एक ट्रक पर शराब रखी हुई है।
इस सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रक को जप्त किया, तो ट्रक में भूसी लोड बोरे के नीचे शराब छुपा कर लाई गई थी। हालांकि इस दौरान ट्रक पर ना तो चालक था ना ही कोई शराब तस्कर। बरामद शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है जबकि ट्रक बिहार नंबर की है। फि़लहाल उत्पाद विभाग की टीम जब्त ट्रक से बरामद कागजात के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताया जा रही है।