बेगूसराय शि॰प्र॰(आससे)। जिले में आज कुल 616 नए मामले सामने आए हैं जबकि 624 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। सभी नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ करने के साथ ही कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग एवं आवश्यकता अनुसार कन्टेन्मेंट जोन के निर्धारण आदि का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 21,660 हो गयी है। अब तक 202 लोगों की मौत हो चुकी है। 4964 एक्टिव मामले है तथा 16464 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है।
आज प्रतिवेदित नए मामलों में बेगूसराय प्रखंड के 166, बरौनी प्रखंड के 27, तेघड़ा प्रखंड के 26, बखरी प्रखंड के 29, भगवानपुर प्रखंड के 20, मटिहानी प्रखंड के 21, गढ़पुरा प्रखंड के 115, बलिया प्रखंड के 16, बछवाड़ा प्रखंड के 02, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 43, साहेबपुरकमाल प्रखंड के 20, डंडारी प्रखंड के 09, छौड़ाही प्रखंड के 33, मंसूरचक प्रखंड के 29, नावकोठी प्रखंड के 19, खोदावंदपुर प्रखंड के 38 तथा वीरपुर प्रखंड के 03 मामले शामिल हैं।