पटना

रोटरी नालंदा ने वृक्षारोपण के साथ किया नये सत्र की शुरुआत


बिहारशरीफ (आससे)। वृक्षारोपण मिशन के साथ रोटरी क्लब ऑफ नालंदा ने अपने नये सत्र की शुरुआत की। क्लब के अध्यक्ष रो. संतोष कुमार, सचिव रो. योगेश कुमार ने आज इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पिछले 27 जून को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रोटरी अध्यक्ष के रूप में शिक्षाविद् संतोष कुमार तथा बिजनेशमैन योगेश कुमार का चयन सचिव के रूप में किया गया था।

रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि नालंदा मुख्यमंत्री का गृह जिला है और मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली के प्रति सजग रहे है। ऐसे में रोटरी भी इस मिशन को आगे बढ़ायेगी और इसी के तहत नये सत्र में सोसाइटी के लिए जो 100 लक्ष्य तय किये गये है उसमें वृक्षारोपण भी शामिल है। महिलाओं के सामाजिक उत्थान, गरीब बच्चों के लिए हैप्पी स्कूल, पर्यावरण संरक्षण, ऑक्सीजन बैंक जैसे कार्य महत्वपूर्ण है। नये सत्र के पहले दिन क्लब के लोगों ने वृक्षारोपण किया।

इंस्टॉलेशन सेरेमनी में अजय कुमार सिन्हा, रविशंकर, अभिषेक अकेला, डॉ- अजय कुमार, राजकिशोर, डॉ. विश्वनाथ कुमार, सुनीता सिन्हा, पंकज कुमार, आशीष कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. अशोक कुमार, नीलम चंद्रायन, पंकज कुमार, राजा बाबू, देवेंद्र, ओमप्रकाश, तन्नु सिंह, विनय हिंद, संजीत, पवन किशोर, राजीव रंजन, सुमित, कुमार सौरभ, रीता कुमारी, खुशबू कुमारी, रविशंकर आदि लोग मौजूद थे।