Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

‘ब्लैक डे’: अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा सरकार के अहंकार से बेहाल है ‘हलधर’


  • लखनऊ, : तीनों कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए किसानों आंदोलन को आज छह माह पूरे हो गए हैं। आंदोलन को छह माह पूरे होने पर किसानों संगठनों द्वारा आज ‘ब्लैक डे’ मनाया जा रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के सहारे एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘हमारे हर निवाले पर किसानों का कर्ज है।’

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, ‘बहाकर अपना खून-पसीना जो दाने पहुंचाता घर-घर ‘काला दिवस’ मना रहा है, आज वो देश का ‘हलधर’। भाजपा सरकार के अहंकार के कारण आज देश में किसानों के साथ जो अपमानजनक व्यवहार हो रहा है उससे देश का हर नागरिक आक्रोशित है। हमारे हर निवाले पर किसानों का कर्ज है।’

किसान आंदोलन को 6 माह हुए पूरे

तीनों कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए किसानों आंदोलन को आज यानी बुधवार 26 मई को छह माह पूरे हो गए हैं। आज प्रदर्शकारियों द्वारा ‘ब्लैक डे’ मनाया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि, सरकार ने मांगें नहीं मानीं। काले कानून नहीं हटाए। हमारे लिए यह ‘काला दिन’ है और ऐसे मौके पर किसान काले झंडे ही लगा रहे हैं। टिकैत ने कहा, ‘हम भी तिरंगा लेकर चल रहे हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। यहां (दिल्ली) कोई नहीं आ रहा है। लोग जहां हैं, वहां झंडे लगा रहे हैं।’