Latest News खेल

भारतीय महिला ट्रैप टीम ने आईएसएसएफ विश्व कप में जीता सिल्वर मेडल


नई दिल्ली. कीर्ति गुप्ता, मनीषा कीर और राजेश्वरी कुमारी की भारत की महिला ट्रैप निशानेबाजी टीम को काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप के अंतिम दिन रूस के खिलाफ 4-6 की शिकस्त के साथ सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. गुरुवार को गोल्ड मेडल के मुकाबले में भारतीय टीम ने जोर वापसी करते हुए 0-4 से पिछड़ने के बाद मुकाबला 4-4 से बराबर कराया.

भारतीय तिकड़ी हालांकि प्रत्येक टीम के 15 शॉट की अंतिम सीरीज में उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और उसे सिल्वर मेडल मिला. इस सिल्वर मेडल के साथ भारत ने टूर्नामेंट का अंत दो मेडल के साथ किया. इससे पहले पुरुष स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

कीर्ति, मनीषा और रजेश्वरी ने कुल 444 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल के मुकाबले में जगह बनाई. रूस की टीम क्वालीफाइंग राउंड में सर्वाधिक 463 अंक के साथ गोल्ड मेडल के मुकाबले में खेलने उतरी. क्वालीफाइंग में 25 शॉट के सात दौर हुए जिसमें से पांच एक दिन पहले खेले गए.