पटना

भोजपुर के खनिज विकास पदाधिकारी निलंबित


पटना (आससे)। आर्थिक अपराध इकाई से जांच प्रतिवेदन के आलोक में भोजपुर के तत्कालीन खनिज विकास पदाधिकारी एवं संप्रति खनिज विकास पदाधिकारी मुख्यालय प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। खान एवं भूतत्व विभाग से जारी संकल्प में कहा गया है कि श्री कुमार पर अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, अवैध बालू के उत्खनन में संलिप्त व्यक्तियों को मदद पहुंचाने एवं भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के कारण निलंबित किया गया है।

निलंबव अवधि में इनका मुख्यालय निदेश खान का कार्यालय रहेगा। इन्हें जीवन निर्वहन भत्ता के अलावा और कुछ नहीं मिलेगा। वहीं खान एवं भूतत्व विभाग से सेवा वापस किये सहकारिता सेवा के दो अधिकारी को इसी आरोप में निलंबित किया गया है।