मऊ।सपा,बसपा की कब्र खोद शनिवार को भाजपा के मनोज राय निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुन लिये गये।जिले की सबसे बङी पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष घोषित होते ही जहाँ भाजपा नेताओं की बांछें खिल गयी,वहीं सपा और बसपा नेताओं के पैरों तले जैसे जमीन ही खिसक गयी।हालांकि चौंतीस सदस्यीय जिला पंचायत में सपा के सिर्फ दो ही अधिकृत उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे।जबकि,बसपा के सात उम्मीदवारों ने चुनाव जीता था।इसके बावजूद बसपा ने अपना कोई उम्मीदवार ही मैदान में नहीं उतारा।लेकिन,सपा ने राम नगीना यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पहले से ही उम्मीदवार घोषित कर दिया था।चुनावी आंकड़ों पर नज़र डाली जाय तो भाजपा के भी सिर्फ दो ही अधिकृत उम्मीदवार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीते थे।एक को चुनाव जीतने के बाद निष्कासन रद्द करते हुए फिर से भाजपा में शामिल कर लिया गया था।फिर भी कुल मिलाकर अभी तीन ही सदस्य भाजपा के हो पाये थे।जानकारों का मानना था कि अगर सपा उम्मीदवार भी नामांकन पत्र दाखिल करता तो भाजपा और सपा के बीच सीधी लङाई होती और उसमें बसपा और निर्दलीय उम्मीदवार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते।लेकिन,ऐन वक्त पर सपा उम्मीदवार नामांकन पत्र ही दाखिल करने नहीं पहुँचा तो यह चुनाव एकतरफ़ा भाजपा की झोली में चला गया।इसके पूर्व सपा जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव ने पार्टी कार्यालय पर शनिवार को दोपहर बारह बजे प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शासन-प्रशासन पर सपा उम्मीदवार को धमकाने और गायब करने का आरोप लगाते हुए इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करने की संज्ञा देते हुए आज से ही निर्णायक आंदोलन की घोषणा की।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव”साधू”,रामजतन राजभर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।दूसरी ओर भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित मनोज राय ने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।उनके साथ एक पुरूष जिला पंचायत सदस्य अखिलेश राजभर और पांच महिला जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहीं।एमएलसी यशवंत सिंह,किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कामेश्वर सिंह,विधायक विजय राजभर,जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,गनेश सिंह आदि भी हौसला अफजाई के लिए पहुंचे थे।मनोज राय की यह ऐतिहासिक जीत जनपद मऊ में विशेष चर्चा का विषय बनी रही और समर्थकों ने ढोल-नगाङों की थाप पर जहाँ जमकर नाचा,वहीं पटाखे फोङ मिठाइयां भी बांटी गयीं।श्री राय के आवास पर बधाइयाँ देने वालों का तांता लग गया।बाहुबली सेना के नेता डाक्टर रवि प्रकाश पाण्डेय ने भी श्री राय की जीत पर खुशी प्रकट किया।
Related Articles
‘हमारी होली आज’, मुख्तार की मौत पर कृष्णानंद राय की पत्नी की पहली प्रतिक्रिया
Post Views: 362 वाराणसी। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय बेटे पीयूष राय के साथ शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंची। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास दिन है। बाबा विश्वनाथ की कृपा से उन्हें न्याय […]
आखिर किसकी करामात,बरसात में लगी आग… पुलिस सुरक्षा में जलकर नष्ट हो गया 47करोङ का “सील” बंगला,जनपद की खुफिया एजेंसियां भी संदेह के दायरे में,अधिकारी मौन
Post Views: 638 आखिर किसकी करामात,बरसात में लगी आग ( ऋषिकेश पाण्डेय) मऊ।माफिया मुख्तार अंसारी से कनेक्शन के नाम पर प्रशासन ने सिविल लाइन भुजौटी में नेशनल हाइवे पर स्थित ठेकेदार उमेश सिंह के करीब 47करोड़ के जिस बंगले को सील किया था,वह आज आग की भेंट चढ़ गया और उसमें रखे करोङों रूपये के […]
मऊ में पहली बार वापस हुई कमान से निकली तीर सेर की सवासेर से हुई भेंट,गेट से बैरंग लौटी अस्पताल सील करने पहुंची टीम दरोगा ने मजिस्ट्रेट को समझाया-डीएम,एसडीएम से नहीं,नियम से चलेगा जिला
Post Views: 1,169 मऊ।जनपद में मंगलवार की देर रात पहली बार कमान से निकली तीर तब वापस हुई,जब सेर की सवासेर से भेंट हो गयी और एक लब्ध प्रतिष्ठित चिकित्सक की आलीशान बिल्डिंग सील करने पहुंचे एसडीएम,सीओ सिटी और तमाम अधिकारियों को गेट से ही बिना कुछ किये बैरंग वापस लौटना पङा,जिसमें वह […]