मकर संक्राति पर्व को देखते हुए गुरुवार को शहर के कई इलाके में रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की गयी है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि मैदागिन से चौक गोदौलिया जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को मैदागिन चौराहे पर रोक दिया जायगा। इसी प्रकार अस्सी सोनारपुरा के रास्ते गोदौलिया आने वाले सभी वाहनों को सोनारपुरा में रोका जायगा। भेलूपुर से रेवड़ी तालाबा होकर रामापुरा आने वाले वाहनों को तिलभाण्डेश्वर से आगे जाने की अनुमति नही रहेगी। इन वाहनों को डायवर्जन कर लक्सा की तरफ भेजा जायगा। वही बेनियाबाग से आये अत्यधिक भीड़ होने पर वाहनों को लहुराबीर चौराहे पर ही रोक लिया जायगा। सिगरा चौराहे से रथयात्रा होकर गुरुबाग की तरफ जाने वाले वाहनों को सिगरा चौराहे से दाहिने मोड़कर आकाशवाणी महमूरगंज, ककरमत्ता होते हुए बीएचयू की तरफ भेजा जायगा। इसी प्रकार बीएचयू की तरफ से शहर में आने-वाले को इसी मार्ग से वापस आयेंगे। सिगरा चौराहे से ट्रामा सेन्टर की तरफ जाने वाले एम्बुलेंस, मरीज के वाहनों को रथयात्रा, गुरुबाग तिराहा होकर बीएचयू मार्ग पर भेजा जायगा। पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया कि गैर जनपदों से आने वाले वाहनों को शहर के बाहर ही रोक दिया जायगा। इनके लिए कई स्थानों पर ठहराव की व्यवस्था की गयी है।
Related Articles
चोरोंके गैंगका भण्डाफोड़, सात गिरफ्तार
कोतवाली और सारनाथ पुलिसको मिली सफलता, दो बाइक, एक स्कूटी, २९ मोबाइल फोन बरामद चोरी और लूट की घटनाको अंजाम देने वाले सात शातिर चोरोंको सारनाथ और कोतवाली पुलिसकी टीमने गिरफ्तार करनेका दावा किया है। पुलिसने उनके कब्जेसे दो बाइक, एक स्कूटी और २९ मल्टी मीडिया मोबाइल फोन बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक (नगर) विकास चन्द […]
फ्रंटलाइन वर्करों का भी कोविड-१९ से बचाव जरूरी
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (चौकाघाट) में मंगलवारको एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठकमें शहरी स्वास्थ्य केन्द्र (चौकाघाट) एवं बड़ी बाजार की आशा कार्यकत्र्ताओं को कोविड-१९ से स्वयं तथा समुदायको बचाव एवं परिवार नियोजन की सुविधाओं और समुदायमें इसकी पहुंचके बारेमें जानकारी दी गयी। इस दौरान पॉप्पुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई), टीएसआईएचसी द्वारा सभी आशा कार्यकत्र्ताओं […]
जलकल महाप्रबन्धक ने दारानगर के खराब नलकूप का किया निरीक्षण
दारानगर वार्ड के नलकूप खराब हो जाने से आमजन को पानी के लिए ही रही दिक्कत की जानकारी पार्षद मनोज यादव एवं पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने जलकल महाप्रबंधक को दी। महाप्रबन्धक द्वारा अभियंता के साथ खराब हो चुके नलकूप का निरीक्षण किया । पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बतायाकि वाराणसी के कई वार्ड में […]