आशापुर आरओबी, मण्डी परिषद का अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण
अपर प्रमुख सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा कृषि विपणन एवं विदेश व्यापार तथा निर्यात प्रोत्साहन, उत्तर प्रदेश तथा जनपद के नोडल अधिकारी डॉ देवेश चतुर्वेदी गुरुवार को मंडलीय सभागार में कृषक उत्पादक संगठनए उद्यान विभागए कृषि अनुसंधान संस्थान, नावार्ड के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों प्रगतिशील किसानों के साथ बैठक कर कृषि उत्पादन संगठनों को सब्जी बीज उत्पादन कार्य से जुड़ जाने का निर्देश दिया। इसके लिए कारगर रणनीति बनाकर सब्जी अनुसंधान केंद्र से निकलने वाले नए सब्जी के बीजों का एफ पीओ के माध्यम से उत्पादन एवं पैकेजिंग के साथ ही किसानों को सुगमता के साथ पहुंचाए जाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। डाक्टर देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि इस व्यवस्था से जहां एफपीओ का आय बढ़ेगा, वहीं दूसरी तरफ किसानों को उन्नत किस्म की सब्जी के बीज प्राप्त हो सकेंगे जिससे उत्पादन बढऩे के साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी। बैठक में मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी सहित उद्यान, कृषि आदि विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तत्पश्चात नोडल अधिकारी डॉ देवेश चतुर्वेदी निर्माणाधीन आशापुर फ्लाईओवर का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद कार्यदाई संस्था के अभियंता को निर्देशित किया कि निर्धारित सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। इसके बाद उन्होंने मंडी परिषद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में व्याप्त गंदगी को देख गहरी नाराजगी जताई समुचित साफ.सफ ाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मंडी में निर्माणाधीन सड़क एवं भवन के कार्यों को भी गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराए जाने का निर्देश दिया। इसके बाद नोडल अधिकारी ने विकास खंड पिंडरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कृषिए एनआरएलएमए पंचायतए प्रधानमंत्री आवास योजनाए मुख्यमंत्री आवास योजना आदि की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। मौके पर लगाए गए स्वयं सहायता समूह के ऑर्गेनिक सब्जी अन्य उत्पादों के स्टालों को देखा। स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का भी उन्होंने अवलोकन किया।
किसान सम्मान निधिका सत्यापन न होने पर विफरे अपर मुख्य सचिव
पिण्डरा। अपर मुख्य सचिव एवं जिलेके नोडल अधिकारी डाक्टर देवेश चतुर्वेदीने किसान सम्मान निधिके लिए मात्र ५४१ लोगोंका सत्यापन होनेपर नाराजगी जतायी कहाकि एक भी पात्र व्यक्ति इस योजनासे वंचित न रहने पाये साथ ही अपात्रोंको भी चिह्निïत करनेका निर्देश दिया। अपर मुख्य सचिव और जिले के नोडल अधिकारी डाक्टर देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय मंगारी का निरीक्षण किया और अधिकारियों को शासन स्तर पर निर्देशित कार्यो को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान विभागवार समीक्षा की। अपर मुख्य सचिव गुरुवार को दोपहर पौने दो बजे बलों मुख्यालय पर पहुंचे। इसके पश्चात क्रमवार विभागों की समीक्षा की। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान खाद बीज और प्रधानमंत्री सम्मान निधि के प्रगति के बारे में एडीओ कृषि क्षमाशंकर से ली और अब तक ५४१ सम्मान निधि का सत्यापन होने पर नाराजगी जताई और निर्देशित किया कि एक भी पात्र किसान निधि का लाभ लेने से छूट न पाये और ना ही एक भी अपात्र लाभ ले पाये। उन्होंने डीबीटी, मृदा परीक्षण, स्वास्थ्य कार्ड के बाबत किसानों को जागरूक करने का निर्णय लिया। उसके बाद सहकारी समितियों के बाबत जानकारी ली। जिसपर एडीओ सहकारिता आशीष सिंह द्वारा विकास खण्ड के ९ समितियों में से आठ समितियों पर डिजिटल भुगतान की व्यवस्था होने की जानकारी दी। जिसपर पीठ थपथपाई और एक बचे समिति पर भी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीडीओ मधुसूदन हुलगी, एसडीएम जयप्रकाश, बीडीओ बड़ागांव दीपंकर आर्य, प्रभारी बीडीओ आशीष सिंह, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह एवं सचिव समेत अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।