वाराणसी

बिड़ला छात्रावासमें बाहरी युवकको घुसनेपर विवाद, फायरिंग, छात्र घायल


छात्रोंने बीएचयू सिंहद्वार पर किया प्रदर्शन, लंका समेत कई थानोंकी फोर्स मौके पर पहुंची

काशी हिन्दू विश्वविद्यालयके बिड़ला छात्रावासमें बाहरी युवकके प्रवेशको लेकर हुए विवादके बाद कई राउण्ड फायरिंग किये जानेसे दहशत फैल गयी। यह घटना गुरुवारको सायंकाल हुई। घटनासे आक्रोशित छात्रोंने सिंहद्वार बंद कर धरनेपर बैठ गये थे। रात नौ बजे पुलिसके हस्तक्षेपसे धरना समाप्त हुआ। इस घटनाके मामलेमें दोनों पक्षोंकी तरफसे लंका थानेमें तहरीर दी गयी है। पुलिस मामलेकी जांच कर रही है। जानकारीके अनुसार बिड़ला छात्रावासके कमरा नम्बर ७१ में मुकेश पाण्डेय रहता है। उसी छात्रावासमें बिहारके बक्सर निवासी क्षितिज अवैध तरीकेसे रह रहा था। मुकेश उसे घूरकर देखता था। जिसको लेकर दोनोंके बीच विवाद बढ़ता जा रहा था। बताते है कि गुरुवारको सायंकाल क्षितिज अपने तीन चार साथियोंके साथ छात्रावास पर पहुंचा इस दौरान मुकेश पाण्डेय छात्रावासमें खड़ा था। वे सभी उसके पास पहुंचे जहां मुकेश की उनसे कहासुनी शुरू हो गयी तभी एक युवकने अवैध पिस्तौलसे कई राउण्ड फायरिंग कर दिया। यह संयोग ही था कि गोली मुकेशके सिरके ऊपरसे निकल गयी। मुकेश उनसे भिड़ गया और पिस्तौल छीननेकी कोशिश किया तो हमलावर मुकेशके सिरपर पिस्तौल की मुठियासे प्रहार कर सभी भाग निकले। इस घटनासे छात्रावासमें हड़कम्प मच गया और परिसरसे अन्य छात्र भी बाहर आ गये। घटनाकी सूचना चीफ प्राक्टर और लंका थानेको दी गयी। इस सूचनापर कई थानेकी पुलिस फोर्स पहुंच गयी थी।

मिर्जामुरादमें हजारोंकी चोरी

मिर्जामुराद थाना क्षेत्रके लच्छा गांवमें बुधवार की रात्रिमें चोरोंने देशी शराब की दूकानका ताला तोड़कर १४ हजार नकद, नौ पेटी शराब चोरी कर लिया। प्रात: दूकानका सेल्समैन देवनाथ दूकान पहुंचा तो ताला टूटा और माल गायब देख उसने ठेका मालिक डगहरिया (मिर्जामुराद) के ग्राम प्रधान महेन्द्र पटेल को दी। इस संबंधमें पुलिसको लिखित तहरीर दे दी है।