मिर्जापुर

पुलिसकर्मियोंको लगा कोविडका टीका


छानबे, मीरजापुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर में बृहस्पतिवार को कोविड 19 वैक्सीन का टीका थाना जिगना के पुलिस कर्मियों को लगाया गया। 60 पुलिसजनो को कोरोना वैक्सीन टीका लगना था जिसमे प्रभारी निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव उप निरीक्षक भारत सुमन श्याम यादव हरिकेश सिंह सहित कुल 45 पुलिस कर्मियों को टीका लगा जिसमे 42 पुरुष व 4 महिला आरक्षी शामिल हैं। टीम में एएनएम सोनम कुमारी व नीलम शुक्ला सीएचओ आकांक्षा व शिल्पा  द्वारा टीकाकरण किया जा रहा था। टीकाकरण के लिए सूची से नम्बर लग रहा था, फिर टीका लगने के बाद  कुछ समय तक रोक कर  भेजा जाता था। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.डी गुप्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर स्थित की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिया। टीकाकरण की निगरानी के लिए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुवोध सिन्हा, डॉ. विनोद कुमार भारतीय आई.ओ. प्रेमशंकर तिवारी, डॉ. रत्नाकर मिश्र आदि लगे रहे। शेरवा संवाददाता के अनुसार जमालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गुरूवार को जमालपुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया गया। कुल 208 पुलिस कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाना था जिसके सापेक्ष कुल 130 पुलिस कर्मियों को टीका लगाया गया। सीएचसी पर जमालपुर एवं अदलहाट थाने के पुलिस कर्मियों को टीका लगाया गया। जमालपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज, शेरवां चौकी प्रभारी टीबी राय, नरेंद्र सिंह, बृजेश सिंह, सुनील कुमार ईत्यादि पुलिसकर्मियों को एएनएम प्रीति सिंह एवं रूचि सिंह ने टीका लगाया। टीकाकरण के बाद पुलिस कर्मियों को आधे घंटे तक बिशेष कक्ष मे चिकित्सकों की निगरानी मे रखकर उनके स्वास्थ्य की निगरानी की गई। पुलिस कर्मियों के पहचान पत्र को देखकर ही टीकाकरण कक्ष तक जाने दिया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राजन सिंह, एचीओ अनुज कुमार शर्मा, बीसीपीएम सच्चिदानंद सिंह ईत्यादि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। हलिया संवाददाता के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में गुरुवार को पुलिसकर्मियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया। टीकाकरण के लिए चयनित 94 पुलिसकर्मियों के सापेक्ष 68 पुलिसकर्मियों को कोविड का टीका लगाया गया जिसमें 60 पुरूष व 8 महिला पुलिसकर्मी शामिल थी। स्वास्थ्य केन्द्र पर पहला टीका प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को वैक्सिनेटर एएनएम निर्मला के द्वारा लगाया गया तथा दूसरा टीकाकरण कांस्टेबल राधेकृष्ण सिंह यादव को लगाया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी मतवार राम नगीना यादव व चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज योगेन्द्र पांडेय ने भी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाया। महिला आरक्षियों ने भी स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाया और टीका लगवाने के बाद खुशी जाहिर की। टीकाकरण के बाद आधे घंटे तक पुलिस कर्मियों को निगरानी में रखा गया। टीकाकरण के बाद किसी भी पुलिसकर्मी को दिक्कत महसूस नही हुई। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल, डॉ.धर्मेंद्र सरोज, महिला चिकित्सक निर्मल, रीना सिंह, मृत्युंजय मिश्रा, स्टाफ नर्स हिना शमीम सिद्दीकी, फार्मासिस्ट अजय कुमार कुशवाहा, कांउसलर सुचेता विश्वकर्मा, फार्मासिस्ट सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।

गंगा स्नानके दौरान युवक डूबा

मीरजापुर। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने आया 40 वर्षीय युवक स्नान के दौरान गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री बीज के पास गुरूवार के प्रात: चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ निवासी बुद्धिराम बिन्द 40 वर्ष पुत्र बहादुर बिन्द मौनी अमावस्या के अवसर पर गंगा स्नान करने आया था, गहरे पानी में चले जाने से युवक डूब गया। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुॅची पुलिस ने गोताखोरो के माध्यम से पानी में डूबे युवक के शव को खोजने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नही हो सकता है।