वाराणसी

जिले में पर्यटन विकास के लिए सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी


जिलाधिकारी ने किया व्यापक दौरा, विभागीय अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों व सड़कों का दौरा कर उनके विकास एवं नये निर्माण की संभावना को परखा। जो भी पुराने कार्य चल रहे हैं अब वो पूर्ण होने वाले है। इसको देखते हुए नये कार्यों की संभावना के लिए रिंग रोड, सारनाथ, अस्सी घाट, रविदास घाट इत्यादि क्षेत्रों का दौरा किया । रिंग रोड एवं सारनाथ क्षेत्र का भ्रमण कर वहां अध्यात्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से विकास की संभावनों के लिए नई सड़कों का निर्माण, पुरानी सड़कों के चैडीकरण इत्यादि के बारे में पर्यटन, लोक निर्माण विभाग एवं राजस्व अधिकारियों के साथ चर्चा की। रिंग रोड से सारनाथ तक पहुॅचने के लिए सड़क चैडीकरण का प्रस्ताव तैयार करने हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया । राजस्व विभाग के अधिकारियों से रोड के आस-पास पडऩे वाली जमीन के स्वामित्व की रिपोर्ट भी तलब की। रविदास पार्क से लेकर अस्सी घाट तक रोड चौड़ीकरण एवं पर्यटन के दृष्टि से खाली पडे भाग पर अन्य योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव तैयार कराने का निर्देश दिया । रविदास पार्क से लेकर अस्सी घाट के मध्य पडने वाली जमीन के स्वामित्व के संबंध में जानकारी लेते हुए उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए प्रस्तुत करें कि कितनी सरकारी भूमि एवं कितनी प्राइवेट जमीन है , ताकि इस संबंध में आवश्यक काररवाई की जाये। लंका क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए उन्होंने रविदास पार्क से लंका तक रोड चौड़ीकरण अथवा अन्य संभावनाओं पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही उसका प्रस्ताव भी तैयार करने का निर्देश दिया।     निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी प्रशासन, उप जिला अधिकारी न्यायिक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।