पटना

मधेपुरा: एनजेए के प्रदेश उपाध्यक्ष सह हिन्दी दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार डाॅ सिकंदर सुमन के असामयिक निधन से पत्रकारों और परिजनों में शोक की लहर


उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)(संसु)। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एनजेए) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह हिन्दी दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार डाॅ सिकंदर सुमन कि मौत गुरुवार कि दोपहर निबंधन कार्यालय परिसर में हार्ट अटैक से हो गई। वे 62 वर्ष के थे, उनके असामयिक निधन से पत्रकारों और परिजनों में शोक कि लहर दौड़ गई है।

उनके निधन से पत्रकारिता जगत और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। अनुमंडल क्षेत्र में वे निर्भीक, लोकप्रिय वरिष्ठ पत्रकारों की श्रेणी में गिने जाते थे। वह लंबे अरसे से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए थे। वे अपनी बेबाकी और निष्पक्षता के लिए जाने जाते थे। डाॅ सिकंदर सुमन पत्रकारिता जगत के उद्दीयमान शख्सियत थे। वे लगभग 40 वर्षों से कई पत्र-पत्रिका और दैनिक आज अखबार के ब्यूरो चीफ में अपनी सेवा दे रहे थे। उनकी पत्रकारिता से कई पत्रकारों को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा मिलती थी।

एनजेए प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर ने दुःखी मन से कहा कि बिहार प्रदेश एनजेए ने अपना एक अभिभावक खो दिया है। उनके निधन से नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार काफी दुखी है और यह बिहार के लिए अपूरणीय क्षति भी है। उन्होंने एनजेए के जिला अध्यक्ष पद पर रहकर हर समस्या में एक अभिभावक का भूमिका निभाई थी। अचानक उनका चला जाना दुखदाई है। एनजेए के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि डाॅ सिकंदर सुमन के रुप में एनजेए अपना मार्गदर्शक खो दिया है। बीच रास्ते में हम सबों को यूं छोड़ जाना एनजेए परिवार के लिए पीड़ादायक पल है। उनकी कमी एनजेए परिवार को सदैव खलती रहेगी।

उदाकिशुनगंज अनुमंडल के चौसा प्रखंड के रहने वाले डॉ सिकंदर सुमन गुरुवार को जमीन निबंधन से जुङे कार्य से उदाकिशुनगंज निबंधन कार्यालय आये हुए थे। वे लघुशंका करने गए हुए थे वही अचेत होकर गिर पड़े। कुछ लोगों ने देखा तो उसे उठाकर लाया सीने पर हाथ का दबाव देने पर उसे होश आया तो लोगों ने उन्हें चाय बिस्कुट खिलाई पर वह फिर से बेहोश हो गए। उन्हें आनन-फानन में उदाकिशुनगंज पीएचसी लाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इंद्र भूषण कुमार ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की खबर आग की तरह फैल गई पत्रकारों और परिजनों की पीएचसी में देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद एंबुलेंस से उन्हें घर भेजा गया।

उनके निधन पर एनजेए राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सुमन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंज बिहारी शास्त्री, सीके झा,प्रमंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, महासचिव प्रशांत कुमार, जिलाध्यक्ष डी एन साहा, जिला महासचिव अरुण कुशवाहा, रमन रत्न, रविकांत कुमार, विनोद विनीत, दिलीप दीप, गौरव कबीर, प्रीतम मिश्रा, रजनीकांत ठाकुर, प्रिंस कुमार मिठ्ठू, आकाश दिप, बिनोद आजाद, सुमन कुमार सिंह, संजीव कश्यप, प्रमोद पासवान, नीलेश कुमार, वसीम अख्तर, सुरेन्द्र कुमार, अभिषेक आचार्य, प्रदीप आर्या, इमदाद आलम, साजन कुमार, संजय कुमार, बिपिन बिहारी, कुंदन घोषईवाला, सहंशा कैफ, नौशाद आलम, बृजेश कुमार, संतोष कुमार झा, कन्हैय्या महाराज, राजेश कुमार, गुलजार आलम, हीरानंद झा सहित अन्य पत्रकारों ने उनके निधन पर उन्हें विनम्रतापूर्वक अश्रुपुर्ण श्रद्धांजली दिया साथ ही ईश्वर से प्रार्थना किया कि इस कठिन परिस्थिति में शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहने कि शक्ति दे और मृतक के आत्मा को शांति प्रदान करे।