Latest News नयी दिल्ली

महबूबा मुफ्ती ने इस्राइल विरोधी प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया


  1. श्रीनगर, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पश्चिम एशिया संघर्ष मामले में इस्राइल के विरूद्ध प्रदर्शन को लेकर की गयी लोगों की गिरफ्तारी की रविवार को आलोचना की।

उन्होंने ट्वीट किया, ” फलस्तीन पर इस्राइल के अत्याचार के विरूद्ध दुनियाभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कश्मीर में यह दंडनीय अपराध है जहां एक कलाकार पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया और एक उपदेशक को बस फलस्तीनियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। ”

शनिवार को पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान फलस्तीन समर्थक प्रदर्शन करने को लेकर श्रीनगर और शोपियां जिलों में 21 लोगों को गिरफ्तार किया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस केंद्रशासित प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है।