News मनोरंजन

महाराष्ट्र में शूटिंग पर लगी रोक, अमिताभ बच्चन ने याद किया 1970 का दशक


बॉलीवुड में कई दिग्गज सितारे हुए हैं, लेकिन अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का ग्राफ समय के साथ ऊपर ही गया. अमिताभ ने कई मौकों पर ये साबित किया है कि उम्र सिर्फ नंबर है. उनकी एक्टिंग हर बार नए पैमाने सेट करती हैं. अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में एक के बाद एक कई हिट फिल्में दी हैं. अमिताभ ने अब अपने पुराने समय को याद किया है.

अमिताभ ने 1970 के दशक को याद किया है जब उन्होंने डॉन, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर जैसी हिट फिल्में दी थीं. उन्होंने उस समय की तुलना आज से की है. उस समय फिल्में 50-100 हफ्ते तक चलती थीं और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा ही हो रहा है. अमिताभ ने अपने विचार सोशलमीडिया पर व्यक्त किए हैं क्योंकि महानायक के ज्यादा फैन्स उन्हें यहीं फॉलो भी करते हैं.

अमिताभ बच्चन ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘1970… जब फिल्में 50-100 हफ्ते तक चलती थीं… डॉन, कसमें वायदे, त्रिशूल, मुकद्दर का सिकंदर, गंगा की सौगंध जैसी फिल्में 50 हफ्ते से ज्यादा चलीं… अब ओटीटी प्लेटफॉर्म कामयाबी का ग्राफ बनाता है.’

महाराष्ट्र सरकार ने फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी फिल्मों की शूटिंग पर रोक लगा दी है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘आज 8 बजे से 15 दिन के लिए लॉकडाउन की शुरुआत हो रही है. सभी काम रुक गए. शेड्यूल भी प्रभावित हुआ.. लेकिन उनका क्या जो रोजाना काम करते हैं.. प्रोडक्शन द्वारा किए गए प्रावधान..’