नई दिल्ली, । अभिनेता और गुरदास पुर से बीजेपी सांसद सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही फैंस फिल्मों से जुड़ी जानकारियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब खबरें आ रही हैं कि अभिनेता मार्च में अपनी इस मच अवेटेड फिल्म की दूसरे शेड्यूल की शूटिंग को शुरू कर सकते हैं।
कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करता है शेड्यूल
समाचार वेब साइट पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म निर्माता इन दिनों ‘गदर 2’ की दूसरे शेड्यूल की तैयारियों में लगे हुए हैं और ये शेड्यूल मार्च में शुरू हो सकता है। लेकिन रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के शेड्यूलिंग भी कोविड-19 की स्थिति पर निर्भर करती हैं।
अपने-2 की स्क्रिप्ट हुई तैयार?
वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2007 में आई धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल की अभिनीत स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म अपने-2 की स्क्रिप्ट भी तैयार है। जिसकी घोषणा 2020 के अंत में खुद बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने की थी। इस फिल्म में सनी देओल के बेटे करण की मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।