Post Views:
508
- नई दिल्ली,। मोदी सरकार के मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला। नकवी का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। ऐसे में उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। वहीं जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है और उनको भी दोबारा टिकट नहीं मिला। भाजपा ने अपने दो मंत्रियों निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल को दोबारा से राज्यसभा भेजने का फैसला किया है तो मुख्तार अब्बास नकवी को रिपीट नहीं किया गया है। वहीं, जेडीयू कोटे से मोदी सरकार में मंत्री आरसीपी सिंह की जगह खीरू महतो को प्रत्याशी बनाया गया है।
मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह का राज्यसभा से पत्ता कटने के बाद अब उनके सामने अपने मंत्री पद की कुर्सी को बचाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है। भाजपा ने 22 राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, जिसमें नकवी शामिल नहीं हैं। ऐसे में अगर छह महीन के अंदर आरसीपी और नकवी संसद नहीं पहुंचे तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। इस तरह मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है।