पटना

मुजफ्फरपुर: अवैध रूप से बनाये गये रेलवे के 70 ई-टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार 


आरपीएफ और मिठनपुरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मिली सफलता 

मुजफ्फरपुर। रेलवे सुरक्षा बल और मिठनपुरा थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में पक्की सराय चौक स्थित आजाद मार्केट से कनेक्ट इंडिया ट्रैवल्स में 70 ई-टिकट के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान तीन कोठिया निवासी जावेद अहमद बबलू के रूप में की गई है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लैपटॉप, दो मोबाइल एवं 11 सौ रुपया नगद बरामद किया है। मामले की छानबीन जारी है। छापेमारी का नेतृत्व आरपीएफ के निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा ने किया।

उन्होंने बताया कि टिकट दलाल जावेद अहमद के द्वारा विभिन्न ट्रेनों के लिए काटे गये 70 टिकट बरामद किए गए हैं। जिसमें तत्काल, प्रीमियम और सामान्य श्रेणी के बनाए गए अवैध टिकट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जब्त टिकटों का रेलवे में मूल्य एक लाख 64 हजार 964 रूपया है। बहरहाल इस छापेमारी के बाद यह पुनः स्पष्ट हो गया है कि एक तरफ जहां लोगों को टिकट आरक्षण के लिए खासी मशक्कत झेलनी पड़ती है। वहीं दलालों के द्वारा पहले से ही टिकट पर कब्जा जमा कर मनचाहे ढंग से उसकी कालाबाजारी की जाती है।