एईएस और जीआर अपडेशन को लेकर दिये गये सख्त निर्देश
मुजफ्फरपुर। चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने सभी सीओ को सतर्क रहने एवं इससे उत्पन्न खतरे से निपटने की पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने सभी सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि संभावित तूफान यास को लेकर सभी सीओ अलर्ट मोड में रहें। किसी भी तरह संभावित खतरे से निपटने को तैयार रहें। किसी भी तरह की के नुकसान की सूचना शीघ्र मुहैया कराई जाए। इस संबंध में डीएम द्वारा बारी-बारी से प्रत्येक अंचलाधिकारियों से संभावित तूफान यास को लेकर की गई तैयारियों की जानकारी भी ली गई।
इसके पूर्व सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर सभी नगर परिषद को हालात पर नजर रखने एवं सतर्क रहने का भी निर्देश दिया गया है।
विदित हो कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा सूचित किया गया है कि यास चक्रवात का बिहार में 27 मई से 30 मई के बीच असर दिख सकता है और इसके प्रभाव से आंधी तूफान, तेज हवा, वज्रपात एवं मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित रहने, गृहक्षति, फसलक्षति, जलजमाव की घटना भी घटित हो सकती है। अतः जिलाधिकारी महोदय ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चक्रवात से उत्पन्न संभावित खतरों के बारे में आम जनता के बीच माइकिंग कराई जाए निरंतर सतर्क रहें और हालात पर नजर बनाए रखें।
आपदा प्रबंधन शाखा, खगड़िया द्वारा भी सभी संबंधितों को सतर्क एवं तैयार रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के जानमाल की क्षति, गृहक्षति, फसलक्षति इत्यादि का आकलन कर तुरंत जिला को प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जा सके और और इसके आलोक में मुआवजा दिया जा सके।
यास चक्रवात से उत्पन्न संभावित खतरों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरी टीम इसकी सतत निगरानी कर रही है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्णरूपेण तैयार है।
एईएस को लेकर दिये गये निर्देश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एईएस/ चमकी बुखार को लेकर जागरूकता अभियान को और तेज करने का भी निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि बढ़ते तापमान के मद्देनजर सभी को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। दलित महादलित टोलो पर सतत निगरानी रखी जाए और यदि ऐसा मामला आता है तो पीड़ित को शीघ्र ही नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराने के बाबत हर संभव प्रयास किया जाए।
जीआर से संबंधित लाभुकों की सूचनाओं की प्रविष्टि 31मई तक हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए
आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ आपदा प्रभावित परिवारों को दी जाने वाली अनुग्रहित सहायता (जीआर) संबंधित लाभुकों की सूची को अधतन करते हुए उसमें अनिवार्य रूप से आधार संख्या, जन्म तिथि व मोबाइल नंबर, राशन कार्ड संख्या (वैकल्पिक)सहित अन्य सूचनाओं की प्रविष्टि की जानी है।
इस संबंध में अंचल अधिकारियों द्वारा किये कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। निर्देश दिया गया है कि अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा किया जाए। निर्देश दिया गया कि लाभुक परिवारों से आधार संख्या सहित वांछित सूचनाएं प्राप्त करने हेतु आवश्यक अभियान चलाते हुए आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ आपदा संभावित परिवारों के सूची में आधार संख्या, जन्म तिथि/ वर्ष मोबाइल नंबर सहित अन्य सूचनाओं की प्रविष्टि 31 मई तक हर हाल में पूर्ण करें। यदि ऐसा नहीं होता है और कोई प्रभावित परिवार जीआर से वंचित होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अंचल अधिकारी की होगी।