पटना

प्रधानमंत्री आवास लाभुकों का अधिकारियों ने करवाया गृहप्रवेश


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में अलग अलग प्रतिनियुक्त अधिकारी पदाधिकारियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत नवनिर्मित भवन में गृहप्रवेश कराया गया।

जिसमें धूसर टीकापट्टी पंचायत में मुखिया शांति देवी की उपस्थिति में अंचलाधिकारी रूपौली राजेश कुमार ने लाभुकों को गृहप्रवेश करवाया। अंचलाधिकारी रूपौली श्री कुमार ने बताया कि जिन लाभुकों का भवन निर्माण कार्य 04 जनवरी 2021 तक पूर्ण कर लिया गया था। वैसे लाभार्थियों को 19 जनवरी रोज शुक्रवार को जिला स्तरीय गृहप्रवेश कार्यक्रम के तहत् गृहप्रवेश करवाया गया है।

वहीं प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर छर्रापट्टी पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी रूपौली परशुराम सिंह, सिंहपुर दियारा पंचायत में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजना बर्मा, लक्ष्मीपुर गिरधर, भिखना, गोड़ियर पट्टी श्रीमाता पंचायतों में वरीय उप समाहर्ता सह् नोड्ल पदाधिकारी रूपौली अनुपम,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी धीरज के द्वारा बसंतपुर पंचायत के विभिन्न वार्ड में नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृहप्रवेश करवाया गया।

इस अवसर पर अधीनस्थ पंचायत के मुखियाओं में मनीष कुमार सिंह उर्फ नेपाली सिंह, युवराज मंडल, अमीन रविदास, फाब्ता बेगम, मुखिया प्रतिनिधि आफताब आलम उर्फ पप्पू जी, वार्ड सदस्य और आवास सहायक उपस्थित थे।