पटना

मुजफ्फरपुर: पिक अप लूट कांड का उदभेदन, चारो लुटेरे गिरफ्तार 


लोडेड देशी कट्टा, पाँच किलो गांजा बरामद 

मुजफ्फरपुर। बोचहां थाना कांड संख्या 204/2021 मामले का उद्भेदन करते हुए डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे ने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में बताया कि पिकअप लूट कांड में शामिल चारों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बोचहां थाना क्षेत्र के काशीरामपुर गांव के निकट एनएच 57 पर चार अपराध कर्मियों द्वारा पिक अप बी आर 0 77ई 085 लूट लिया गया था।

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप बरामदगी के साथ-साथ लूट में शामिल रंजन कुमार पिता कैलाश राय बगाही कांटी, टुनटुन कुमार पिता स्वर्गीय किशोरी प्रसाद, चक जमाल मीनापुर, मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद उस्मान सलेमपुर अहियापुर एवं विनोद साहनी पिता सोनेलाल सहनी सलेमपुर अहियापुर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए अपराधियों ने पिकअप लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। छानबीन के दौरान इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो मोबाइल एवं पांच किलोग्राम गांजा की बरामदगी की गई है। पकड़े गए अपराधी बोचहां थाने में दो अपराधिक मामले में आरोपित हैं।

लूटी बाइक के साथ कोढा गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार 

मुजफ्फरपुर। वाहन चेकिंग के दौरान बोचहां थाने की पुलिस ने सोमवार को हाईवे पर छीनतई कांड को अंजाम देने वाले कोढा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराध कर्मियों की पहचान सोम कुमार यादव पिता अर्जुन यादव गौरराबारि, कोढा एवं आशीष कुमार पिता योगेंद्र यादव रोहतारा कटिहार के रूप में की गई है। छानबीन के दौरान इनके पास से एक किलो गांजा एक देशी कट्टा, दो गोली एवं फर्जी नंबर अंकित काले रंग का पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है ।पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी।