पटना

मुजफ्फरपुर: सरैया में लाकडाउन के अनुपालन हेतु फ्लैग मार्च, दो फर्जी चिकित्सक दबोचे गये


सरैया (मुजफ्फरपुर)(आससे)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए, लॉकडाउन की सख्ती से पालन कराने के लिए पश्चिमी एसडीओ  डॉ.अनिल कुमार दास, एसडीपीओ सरैया राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सरैया बाजार सहित क्षेत्र के अन्य स्थानों पर  फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान प्रशासन ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सोसल डिस्टेंस का पालन करें। घर में रहे सुरक्षित रहे घबराने की जरूत नही है।

मौके पर बीडीओ डॉ. बीएन सिंह, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, सरैया थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों उपस्थिति थे। पुलिस ने फ्लैग मार्च मार्च के दौरान दो  फर्जी चिकित्सक एवं एक कपड़ा व्यवसाई को भी गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की जा रही हैl