मोतिहारी। डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्व का एमएसडीपी) के अंतर्गत अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा जिले में कार्यान्वित योजनाओं की गहन समीक्षा हुई। जिसमें शिक्षा प्रक्षेत्र के भवन निर्माण, स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के स्वीकृत स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण, सद्भाव मंडप के भवन निर्माण, 86 वीं प्राधिकृत समिति की बैठक से पारित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की अद्यतन प्रगति की स्थिति के बारे में जानकारी ली।
डीएम ने ढाका, बंजरिया, आदापुर, रामगढ़वा, छौड़ादानो प्रखंड के सीओ एवं डीसीएलआर को एक सप्ताह के अंदर क्रियान्वित एवं चिन्हित योजनाओं के तहत जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी अधिकारियों से पूर्व से चल रही सभी योजनाओं को तुरंत पूर्ण कर नए योजनाओं पर काम करने की बात कही।
मौके पर डीडीसी कमलेश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता शशिशेखर, कार्यपालक अभियंता, बिहार राज्य शिक्षा आधारभूत सरंचना निगम लिमिटेड,पटना,परियोजना प्रबंधक, बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड,पटना, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीआरओ, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, पकड़ीदयाल, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि उपसमाहर्ता, ढाका, मोतीहारी सदर, रक्सौल, सीओ एवं बीडीओ उपस्थित रहे।