न्यूयार्क(एजेंसी)। साल 2021 में कुदरती आपदाओं ने कहर बरपाना शुरू कर दिया हैं। पिछले माह इंडोनेशिया में भूकंप, गत दिवस आस्ट्रेलिया के जंगलों में भड़की आग के बाद अब अमेरिका बर्फीले तूफान ने लोंगों को मुसीबत में डाल दिया है। अमेरिका में सोमवार को 10 साल के सबसे बर्फीले तूफान ‘ओरलेनाÓ ने दस्तक दी। करीब 20 राज्यों में भारी बर्फबारी हुई। सबसे ज्यादा बर्फ न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और फिलाडेल्फिया में गिरी। यहां रिहाइशी इलाकों और सड़कों पर दो फीट तक बर्फ जम गई। इस कारण यहां विंटर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। वॉशिंगटन और बोस्टन में 10 इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बर्फबारी के कारण 400 से ज्यादा सड़क हादसे हुए। 300 से ज्यादा वाहन सड़कों पर फंसे हैं।