अन्तर्राष्ट्रीय

आस्ट्रेलियाई जगंलों में फिर भड़की आग, 30 घर राख


केनबरा(एजेंसी)। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ हिल्स के जंगलों में लगी आग से कम से कम 30 घर पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सिटी ऑफ स्वान के मेयर केविन बेली ने एबीसी ब्रॉडकास्टर को यह जानकारी दी।  बेली के अनुसार सात हजार हेक्टेयर से भी अधिक इलाका जलकर खाक हो गया है और हजारों लोग अपने घरों को छोडऩे को मजबूर हो गए हैं। केविन बेली के मेयर ने कहा, आग से यह कुछ महत्वपूर्ण संपत्ति का नुकसान पहुंचा है, हम केवल आंकड़ों की पुष्टि को इतंजार कर रहे हैं लेकिन कम से कम 30 से अधिक घरों को आग की लपटों से घिरा हुआ देखा गया है। ब्रॉडकास्टर के अनुसार बेकाबू जंगल की आग से और अधिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचने का अनुमान है। आग लगने के कारणों को अभी तक पता नहीं चल पाया है।