Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

राजनाथ और ब्‍लिंकन के बीच आज होगी टू प्‍लस टू की वार्ता,


वाशिंगटन । भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को लेकर आज एक अहम बैठक होनी है। ये बैठक भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड आस्टिन से मुलाकात करेंगे। इससे पहले रविवार को राजनाथ सिंह पांच दिवसीय दौरे पर वशिंगटन पहुंचे थे। इस दौरे में राजनाथ और आस्टिन के बीच टू प्‍लस टू वार्ता होनी है। राजनाथ का ये दौरा 10-15 अप्रेल तक कहा है। राजनाथ सिंह के इस दौरे का मकसद भारत-अमेरिकी रणनीतिक सहयोग को बढ़ाना है। राजनाथ सिंह ने अमेरिका के दौरे पर जाने से पहले एक ट्वीट कर कहा था कि वो चौथी भारत-अमेरिकी टू प्‍लस टू मंत्री स्‍तरीय वार्ता में हिस्‍सा लेने के लिए वाशिंगटन डीसी जा रहे हैं। उन्‍होने ये भी बताया था कि वो इस दौरान हवाई में INDOPACOM हैडक्‍वार्टर भी जाएंगे।