पटना

रूपौली: अज्ञात अपराधियों ने अधेड़ की पीट-पीटकर की हत्या, एक की स्थिति चिन्ताजनक


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। भवानीपुर थाना क्षेत्र के थाना से महज 500 मीटर दूर बहियार में मंगलवार की सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव केले के पेड़ से बाँधा मिला। जिसकी पहचान भवानीपुर मुख्यालय स्थित यादव टोला निवासी 60 वर्षीय योगेंद्र यादव के रूप में की गई।

घटना के बाबत मृतक योगेंद्र यादव के अनुज राजेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे अपने घर यादव टोला से खाना खाकर घर से करीब एक किलोमीटर दूरी पर स्थित अपने बासा पर अन्य दिनों की भांति दोनों भाई सोने गए थे। जब दोनों भाई एक साथ बथान पर सो रहे थे तो लगभग 12 बजे देर रात्रि में  छः सात की संख्या में अज्ञात लोगों के द्वारा दोनो भाई के साथ सुसुप्तावस्था में ही अचानक मारपीट किया जाने लगा।

जब तक कुछ समझ में आता तब तक अज्ञात अपराधियों ने बासा से कुछ दूरी पर एक केले के खेत में दोनों भाईयों को मारते-मारते ले जाकर बाँध दिया। जबकि  मुँह में कपड़ा ठूंस कर बेरहमी से पीटाई करता रहा। अपराधियों ने पीटते पीटते बेहोशी की स्थिति ला छोड़ा। मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे जब शौच के लिए कुछ लोग केला बगान आए तो उन्होंने ही बेहोशी की हालत में ही  देखकर मेरा हाथ खोला। जबकि बगल में पड़े बड़े भाई की मौत हो चुकी थी। वहीं बथान पर बंधी तीन भैंस अपराधियों ने अपने साथ ले भागा था। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

जबकि इस घटना की जानकारी भवानीपुर थाना को दे दिया गया। हत्याकांड की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना में कार्यरत अवर निरीक्षक सुजित सिंह  घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में करते हुए  घटना की जानकरी से रूबरू होते रहे। वहीं कब्जे में लिए शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया। घटना के सम्बंध में अवर निरीक्षक सुजित सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई के फर्द बयान पर 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।