रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। डोभा मिलिक पंचायत स्थित वार्ड 10 ग्वालपाड़ा गांव में बीते दीपावली की रात अचानक एक घर में आग गई।आग लग जाने से दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पिकअप मालवाहक वाहन, मोटरसाइकिल सहित लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गई।
आगजनी की घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित बैद्यनाथ मंडल के घर से देर रात अचानक आग की तेज लपटें उठती देख जोर-जोर से हल्ला मचाने की आवाज आने लगी। हल्ला सुन आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे जहाँ आग पर काबू करने का प्रयास किया जाने लगा। जबकि घटना की सूचना तत्काल रूपौली थाना को भी दिया गया। रूपौली थाना की मिनी दमकल गाड़ी सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच आग पर काबू पाया। किंतु जब तक दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक घर का सारा सामान सहित दरवाजे पर लगी एक मोटरसाइकिल, एक बोलेरो पिकअप मालवाहक वाहन सहित घर का सारा जलकर राख हो गया।
अंचलाधिकारी रूपौली राजेश कुमार ने बताया कि अधीनस्थ हल्का के राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल जांच के लिए भेजा गया है। कार्यालय में जांच प्रतिवेदन समर्पित होते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।