पटना

सैयद अफजल अब्बास के घर दावत इफ्तार में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार


मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी सांसद, रामकृपाल यादव, मेयर सीता साहू समेत कई दिग्गजों ने की शिरकत

फुलवारी शरीफ (अजीत)। हारून नगर में बुधवार की शाम रमजान के मुबारक मौके पर दावत इफ्तार के आयोजन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिरकत की। हारून नगर सेक्टर 2 में रहने वाले बिहार राज्य वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास ने दावत इफ्तार का आयोजन किया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव, पटना की मेयर सीता साहू, प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, प्रोफ़ेसर गुलाम गौस, नगर परिषद चेयरमैन आफताब आलम समेत बड़ी संख्या में रोजेदारों ने दावत इफ्तार में शामिल होकर एक साथ अकीदत के साथ रोजा खोला।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान के मुबारक मौके पर रोजेदारों और सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों को इस पाक महीने की मुबारकबाद दी और अमन चैन खुशहाली तरक्की की दुआ मांगी। दावत इफ्तार के आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पटना के सीनियर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष एकरार अहमद, स्पेशल ब्रांच के इंस्पेक्टर केसरी चंद दल बल के साथ मौजूद रहे।