रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। मोहनपुर ओ पी क्षेत्र के नाथपुर पंचायत में बासा पर दो घर अग्नि का भेंट चढ़ा। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाबत पीड़ित कंकला गांव निवासी बीरण शर्मा ने क्षतिपूर्ति को लेकर अंचलाधिकारी कार्यालय रूपौली को लिखित सूचना दी।
दिए गए आवेदन के आलोक में कहा गया है कि नाथपुर पंचायत के भौवा ड्योढ़ी गोरगामा बहियार में दो घर में सोमवार की देर रात तीन चार बजे के करीब अचानक आग की तेज लपटें उठने लगी। देखते ही देखते दो घर जलकर राख हो गए। घर में रखा सारा सामान जैसे अनाज, कपड़ा, पटवन पाइप,पटवन का होण्डा मशीन आदि शामिल है जो जलकर नष्ट हो गया।
हलांकि हवा शांत रहने के कारण खेत में लगी गेहूं की फसल को क्षति नहीं पहुंची। वहीं बगल में गोशाला में बंधी मवेशियों को नुकसान नहीं पहुंचा। घटना के सम्बंध में अंचलाधिकारी रूपौली राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। अधीनस्थ हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है। क्षति आकलन रीपोर्ट प्राप्त होते ही अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी।