Latest News पटना बिहार

बिहार: रिकॉर्ड मामले आने के बाद और लुढ़का रिकवरी रेट,


पटना: बिहार सरकार ने राज्य में भले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया हो, लेकिन राज्य में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. बिहार में मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 10 हजार 455 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. राज्य में एक दिन में कुल 1,06,156 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में पहली बार 51 संक्रमितों की मौत हुई है.

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहली बार राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1,06,156 नमूनों की जांच की गई जिसमें 10,455 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई.

रिकवरी रेट लुढ़ककर 82.99 प्रतिशत तक पहुंच गया

राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 56,354 तक पहुंच गई है. विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 3,577 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं. राज्य में रिकवरी रेट लुढ़ककर 82.99 प्रतिशत तक पहुंच गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 51 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राज्य में संक्रमितों के मरने वालों की संख्या 1,841 तक पहुंच गई है.