रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। रूपौली अंचल कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारियों द्वारा आम जनों से बेखौफ होकर रिश्वत की मांग की जाती रही है। आमजन अपने जमीन के किसी भी कार्य के लिए जब अंचल कार्यालय अथवा राजस्व कर्मचारी से मिलते हैं तो हल्का कर्मचारी के दलालों की मनमानी से परेशान हो या तो वापस लौट जाते हैं अथवा मनमाकिफ नजराना देकर जमीन सम्बंधित अभिलेखों को सही कराने में चक्कर लगाते रहते हैं।
जबकि शिकायत दर्ज करने पर वरीय अधिकारियों द्वारा भी जांच की बात कह दर्ज शिकायत को ठंढे बस्ते में डाल देने का काम किया जाता है। जिसका जीता जागता उदाहरण रूपौली अंचल कार्यालय में अंचल निरीक्षक के वायरल शराब पीने की विडिओ पर जांच की बात जगजाहिर बनकर रह गई है।
बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के कोयली सिमड़ा पश्चिम पंचायत स्थित बघवा गांव निवासी मिथुन कुमार से काम के बदले राजस्व कर्मचारी नारद मंडल और उनके तथाकथित दलालों द्वारा नजराना की मांग करने को लेकर एक लिखित शिकायत अंचलाधिकारी राजेश कुमार को दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि पारिवारिक सूची निर्गत करने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया था। आवेदन के आलोक में आपके द्वारा (सीओ) 05 जुलाई को जांच का जिम्मा राजस्व कर्मचारी नारद मंडल को सौंपा गया।
पीड़ित ने बताया कि इस कार्य को लेकर जब राजस्व कर्मचारी नारद मंडल से बात की 5000 रुपये बतौर नजराना के रूप में मांगा गया और नहीं देने पर जांच प्रतिवेदन की कॉपी वापस कर दिया गया। वहीं बताया कि पारिवारिक सूची को लेकर आवेदन के साथ एक शपथ पत्र भी लगाया था। जिसमें कहा गया है कि मेरे पिता स्वर्गीय दिलीप कुमार यादव शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और उनकी मृत्यु 12 जून को सेवाकाल के दौरान ही हो गया है। स्वर्गीय दिलीप कुमार यादव अपने पीछे 5 आश्रित पारिवारिक सदस्यों को छोड़ गए हैं।
पीड़ित मिथुन कुमार ने बताया कि पिताजी शिक्षा विभाग में थे। शिक्षा विभाग से सहयोग राशि मिलनी है। मां भी काफी बीमार चल रही है कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अंचल कार्यालय में उस समय काफी संख्या में लोग अपने काम को लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे। इस बात की भनक लगते ही लोग आपस में जोर-जोर से बोलने लगे कि मरने के बाद भी राजस्व कर्मचारी के द्वारा मानवता की हद पार करते हुए पीड़ित से पारिवारिक सूची के नाम पर नजराना की मांग करने में जरा सा भी शर्म महसूस नहीं होता है।
उसी समय जैसे ही राजस्व कर्मचारी नारद मंडल की नजर बात कर रहे लोगों पर पड़ी और लोगों ने उसे देखा इतने में ही नारद मंडल वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है पूछताछ की जा रही है।