पटना

रूपौली: विशेषज्ञ ने किया निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। प्रखंड क्षेत्र के धूसर टीकापट्टी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन टीकापट्टी का भौतिक निरीक्षण डॉ. अजय कुमार परामर्शी, सामाजिक विकास विशेषज्ञ, पंचायती राज विभाग पटना ने किया। निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बारीकी से सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए उपस्थित कनीय अभियंता सुभाष कुमार से जानकारी ली।

वहीं दिव्यांगजनों के शौचालय निर्माण हेतु व्हीलचेयर जाने की व्यवस्था सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान देते हुए निर्माण कराने का निर्देश दिया। जबकि भवन निर्माण कार्य में भूकंप रोधी तकनीक का उपयोग हर हाल में किया जाना सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं उपस्थित अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया गया कि भवन निर्माण कार्य में हर बिन्दु का अक्षरशः पालन करना है।

रविवार को हुए इस भौतिक निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी रुपौली परशुराम सिंह, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार, मुखिया शांति देवी, पंचायत सचिव धनंजय कुमार ठाकुर और जयनंदन यादव सहित आदि समाजसेवी थे।