पटना

रूपौली: सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचा बड़हरी और रूपौली


रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौली के ऐतिहासिक क्रीड़ा प्रांगण में आयोजित नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थानीय रूपौली टीम के साथ बड़हरी की टीम पहुंची। मंगलवार को हुए निर्णायक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूपौली की टीम ने गोड़ियर की टीम को चार विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया। जबकि दूसरे चरण के क्वार्टर फाइनल मैच में बड़हरी ने आझोकोपा को हरा कर सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश किया।

मंगलवार को हुए मुकाबले में रूपौली टीम के उम्दा प्रदर्शन के आगे गोड़ियर टीम घुटने टेक 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 68 रनों पर ढ़ेर हो गई। आतिशी पारी और उम्दा गेंदबाजी के लिए रूपौली के हरफनमौला खिलाड़ी सुजीत कुमार कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी सेवानिवृत्त शिक्षक भजनानंद प्रसाद सिंह के हाथों प्रदान किया गया। जबकि बड़हरी टीम के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी बबलू कुमार को तोमर विद्यापीठ के प्राचार्य योगेंद्र सिंह के हाथों ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

वहीं आयोजन मंडल समिति और तोमर स्मृति संस्थान के संचालक प्रवेश सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि सेमीफाइनल के दोनों ही मुकाबले का आयोजन बुधवार को दिन ग्यारह बजे से शुरू किया जाएगा। जबकि प्रयोजक जन जीवन ऑर्गेनिक कम्पनी का सहयोग अनवरत जारी रहा।