लघु उद्योग भारती (काशी प्रांत) के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को संघटन का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही लघु उद्योग भारती (काशी प्रांत) के उद्यमी सर्वेश श्रीवास्तव द्वारा बनायी गयी, राम मंदिर की आकृति उकेरी हुई बनारसी साड़ी का विमोचन भी महामहिम आनंदी बेन पटेल को दी गयी। इस साड़ीकी परिकल्पना और डिजाइन अदीबा रफत की है। राज्यपाल ने साड़ी की प्रशंसा करते हुए कहा साड़ी पर राम मंदिर की आकृति उकेरने के विचार भी प्रशंसनीय है। राज्यपाल द्वारा उद्यमियों से सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने को लेकर सहयोग मांगा गया जिसपर लघु उद्योग भारती संघटन के करखियाव डिवीजन के उद्यमियों ने १० आंगनबाड़ी को गोद लेकर पूरा सहयोग देने का वादा किया । उक्त कार्यक्रम में एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान जी एवं शिप्रा शुक्ला जी भी मौजूद थीं। उक्त कायक्रम में लघु उद्योग भारती संघटन के दीपक बहल, ज्योति शंकर मिश्र, सर्वेश श्रीवास्तव, मनोज मधेशिया, आनंद जायसवाल, शुभम अग्रवाल, भारत साह, प्रदीप इत्यादि मौजूद थे।