वाराणसी

लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी का पदग्रहण समारोह सम्पन्न


वाराणसी।लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी का पदग्रहण समारोह रथयात्रा स्थित होटल में सम्पन्न हुआ।जिसमे रूपेश माहेश्वरी को अध्यक्ष,यतिंद्र कथूरिया,अनिल जायसवाल, विजय प्रकाश केसरवानी को उपाध्यक्ष,आलोक कृष्ण अग्रवाल सचिव,वैभव मेहरोत्रा कोषाध्यक्ष ,योगेश अग्रवाल को संयुक्त सचिव पद की शपथ दिलायी गयी।अधिष्ठापन अधिकारी आनंद अग्रवाल ने सभी को पदभार ग्रहण कराया।मुख्य अतिथि श्री चैतन्य पंड्या,विशिष्ट अतिथि श्री गुलाब चंद जायसवाल रहे।सर्वश्री गौरव जैन,संजय अरोड़ा, शालिनी शाह,सिमी कपूर,ऋतु अरोड़ा, अनिता गुप्ता राकेश डोडी,डॉक्टर कैलाश प्रसाद आदि लोग समारोह में मौजूद थे।