सारनाथ इलाकेमें सनसनीखेज घटना
वाराणसी (का.प्र.)। ५० हजार रुपये फिरौती न मिलने पर नौ वर्षीय बालक की हत्या कर शव घरके पास फेंक दिया गया। यह सनसनीखेज घटना सोमवारको प्रात: सारनाथ थाना क्षेत्रके पंचक्रोसी (पैगम्बरपुर) में हुई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक (नगर) विकासचन्द्र त्रिपाठी, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं सीओ (कैण्ट) अभिमन्यु मांगलिक भारी पुलिस फोर्सके साथ मौके पर पहुंचे और डाग स्क्वायड तथा फिंगर प्रिंट विशेषज्ञोंके साथ घटना की छानबीन की। जानकारीके अनुसार सारनाथ थाना क्षेत्रके पंचक्रोसी (पैगम्बरपुर) निवासी मंजे कुमार शादी विवाहमें सजावटका काम करते है। इनका इकलौता पुत्र विशाल कुमार (नौ वर्ष) गत शुक्रवारको सायंकाल चार बजे हाथी देखनेके लिए घरसे निकाल था वापस घर न लौटनेपर परिवार वालोंने उसकी पास पड़ोस खोजबीन किया लेकिन पता नहीं चल सका। उसी दिन रातमें सारनाथ थाने पहुंचे पिता मंजे ने पुत्रके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। लेकिन पुलिस चार दिनों बाद भी गुमशुदा बालककी तलाश नहीं कर सकी। सोमवारको प्रात: घरसे तीन सौ मीटर की दूरीपर स्थित खेतमें फेंका गया विशालका शव मिला। पड़ोसियोंकी सूचना पर पहुंचे घर वालोंने शवकी शिनाख्त की और घटनाकी सूचना पुलिस को दी। मौकेपर पहुंची पुलिसने बालक के शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
——————–
जौनपुरमें सभासद की गोली मारकर हत्या
जौनपुर (ह.स.)। नगर पालिका के सभासद और प्लॉटर बाला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात हमलावरों ने यह घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर की है। घटना लगभग 8.30 बजे की है। घटना के समय सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म पर बाला खड़े थे। तभी बाला यादव की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।