वाराणसी

वैक्सिजनेशन शुरू होने से उद्यमियों में हर्ष


लघु उद्योग भारती संघटन के कबीर चौरा स्थित कार्यालय पर उद्यमियों की बैठक हुई। जिसमे उद्यमियों ने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किए गये दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण अभियान पर खुशी जाहिर की और गर्व महसूस किया। उद्यमियों ने कहा कि हमारे संघटन से जुड़े कामगार श्रमिक एवं मालिक टीकाकरण अभियान में सरकार के साथ है और जब भी आम जनता को यह टीका लगाया जाएगा तो हम सब खुशी खुशी टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाएंगे लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पास सबसे सस्ती, सुरक्षित दो वैक्सीन मौजूद है। डेढ़ लाख व्यक्तियों को इस कोरौना महामारी में खो दिया है।उनके परिजन उनको सम्मान पूर्वक विदाई भी नहीं कर पाए सभी उद्यमियों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए मांग की जल्द से जल्द आम जनता को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाए। जिससे उद्यमी और कर्मचारी को भी लगाया जा सके। चर्चा में अनिल बहल,मनोज बेरी,तपेश रस्तोगी,आलोक खन्ना, ज्योति शंकर मिश्रा,राजेश पाण्डेय ने भाग लिया।