वाराणसी

उत्साह और उत्सुकता संग लगवाया कोरोना वैक्सीन


बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल में २१ पुरुष और २० महिलाओं को लगा टीका, सर्वप्रथम स्वच्छता कर्मी राशिद खान को
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में भी शनिवार को लाभार्थियों को वैश्विक महामारी से बचाव का टीका लगाया गया। कुल सूचीबद्ध सौ लाभार्थियों में से ४१ लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें २१ पुरुष एवं २० महिलाएं शामिल थीं। केन्द्र पर पंहुचने वाले छ: लोगों को स्वास्थ्य कारणों से टीके नहीं लगाए जा सके। कोविड-१९ टीकाकरण की पहली खुराक के बाद लाभार्थियों को २८ दिन बाद दूसरी खुराक के लिए बुलाया गया ह?। देश भर में आज से आरंभ हुए कोविड १९ टीकाकरण के तहत सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में भी लाभार्थियों को इस वैश्विक महामारी से बचाव का टीका लगाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में कोविड-१९ टीकाकरण अभियान की शुरूआत करने के बाद सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में भी सूचीबद्ध लाभार्थियों को टीके लगाने का कार्य शुरू हुआ। इस क्रम में सबसे पहले स्वच्छता कर्मी राशिद खान को कोविड १९ का टीका लगाया गया। टीका लगने से पहले सभी लाभार्थियों की स्क्रीनिंग की गई एवं उनसे वेरिफिकेशन फॉर्म भरवाया गया। इसके बाद टीकाकरण बूथ में उन्हें डोज़ दी गई। टीका लगने के बाद प्रत्येक लाभार्थी को आधे घंटे के लिए मॉनिटरिंग कक्ष में बैठाया गया। इस दौरान रेक्टर प्रोफेसर वी. के. शुक्ल, चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर बी. आर. मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।