गुजरात के मोरबी में हुए दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने ब्रिज हादसे के गुनहगारों की धर-पकड़ तेज कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले यह खबर आई थी कि इस हादसे के बाद पुलिस ने सोमवार को 9 लोगों को हिरासत में लिया था। इन सभी लोगों से इस हादसे को लेकर पूछताछ की गई थी। अब यह खबर सामने आ रही है कि पूछताछ के बाद पुलिस ने इन सभी 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले जिन 9 लोगों को हिरासत में लिये जाने की खबर सामने आई थी उनमें पुल के प्रबंधक और रखरखाव पर्यवेक्षक शामिल हैं। इसके अलावा पुल के प्रबंधन से जुड़े तमाम लोगों से भी पूछताछ की बात सामने आई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किये गए आरोपियों में ओरेवा कंपनी के 2 मैनेजर, 2 टिकट क्लर्क, 3 सिक्योरिटी गार्ड और 2 रिपेयरिंग कांट्रेक्टर शामिल हैं। गुजरात में मोरबी शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में रविवार को झूला पुल टूटने से मच्छू नदी में गिरने से अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अन्य कई लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अभी भी नदी में लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मच्छू नदी पर बना झूलता पुल कल शाम अचानक टूट गया, जिसके कारण कई लोग नदी में गिर गए। इसके बाद वहां कोहराम मच गया था। रविवार को हादसे के बाद सोमवार को भी राहत कार्य चल रहा था। मोरबी ब्रिज के धाराशायी होने के बाद कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। यह पुल पिछले कुछ महीनों से बंद था। कुछ दिन पहले ही इसकी मरम्मत की गई थी। हादसे से महज 5-7 दिन पहले ही यह ब्रिज आम लोगों के लिए खोला गया। आखिर मरम्मती के बाद यह पुल इतनी जल्दी कैस टूट गया? यह भी कहा जा रहा है कि इस पुल पर 100-150 लोगों के आने की क्षमता है लेकिन इसपर रविवार को 400-500 लोग पहुंचे थे। आखिर किसने इतने लोगों को इस पुल पर आने की इजाजत दी है। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। एसआईटी इस मामले में अपनी जांच भी शुरू कर चुकी है। ऐसी आशंका है कि अभी इस मामले में कई अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Related Articles
संसद: बिहार शराब कांड पर राज्यसभा में BJP सांसदों का हंगामा, तीन बार स्थगित हुई कार्यवाही
Post Views: 280 अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। तवांग में झड़प का मुद्दा लगातार संसद में गूंज रहा है। विपक्षी दल सरकार से इस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। हालांकि, मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस पर संसद में बयान दिया था, […]
G20: इंडोनेशिया में 45 घंटे में 20 कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM मोदी, प्रवासी भारतीयों से भी होंगे रूबरू
Post Views: 462 नई दिल्ली, : आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इंडोनेशिया के बाली में अपने लगभग 45 घंटे के प्रवास के दौरान लगभग 20 कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जहां वह G20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। सोमवार को इंडोनेशिया रवाना होंगे पीएम मोदी सूत्रों ने कहा कि पीएम […]
जहांगीरपुरी में फिर पथराव, एक पुलिस अधिकारी घायल
Post Views: 571 नई दिल्ली, । हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार शाम को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद सोमवार दोपहर कुछ लोगों ने फिर पथराव कर दिया। इसके चलते दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर के पैर में चोट लगी है। घायल इंस्पेक्टर का नाम सतेंद्र खारी है। जागरण संवाददाता धनंजय मिश्रा के मुताबिक, जहांगीरपुरी […]