नई दिल्ली, दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा हत्याकांड को लेकर साकेत कोर्ट ने सभी मीडिया हाउसेस की कवरेज पर एडवाइजरी जारी करते हुए चार्जशीट से संबंधित चीजों को प्रकाशित और प्रसारित करने पर रोक लगा दी है।
अदालत ने यह फैसला दिल्ली पुलिस को सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। दिल्ली पुलिस के एसपीपी अमित प्रसाद ने अदालत को बताया कि एक मीडिया हाउस ने नार्को टेस्ट और प्रैक्टो एप से संबंधित ऑडियो-वीडियो सबूत तक पहुंच बना ली है और वह जल्द ही इसका प्रसारण भी कर सकता है। इसके बाद साकेत कोर्ट ने सभी मीडिया हाउसेस को एडवाइजरी जारी करते हुए चार्जशीट से संबंधित चीजों के प्रकाशित और प्रसारित करने पर रोक लगा दी है।





