Post Views:
1,025
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि राजद के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी पार्टी के आधार एवं मजबूत अंग हैं। उन्होंने कहा कि हमें मानसिक, शारीरिक एवं वैचारिक रूप से तैयार होकर संगठन को मजबूत करना होगा, तभी राजद बहुमत प्राप्त कर सकेगा।बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव यहां राजद के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक-एक जिला अध्यक्ष से अलग कमरे में बात करेंगे समस्या को समझकर उन समस्याओं का समधाान करेंगे।
यादव ने कहा, हमें मानसिक, शारीरिक एवं वैचारिक रूप से तैयार होकर संगठन को मजबूत करना होगा, तभी राजद बहुमत प्राप्त कर सकेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है। संविधान लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है।
उन्होंने कहा कि वैचारिक रूप से मजबूत होकर ही हम अधिक मजबूत होंगे। उन्होंने पार्टी में अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षित होने के साथ-साथ अनुशासन भी रहना काफी आवश्यक है।