समस्तीपुर (आससे) पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल ने कोरोना काल के दौरान बंद हुए पैसेंजर ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शुरू करने जा रही है। समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चन्द्र ने बताया कि ट्रेन संख्या 05589/05590 समस्तीपुर-दरभंगा- समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी के परिचालन का निर्णय रेलवे ने लिया है।
गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा डेमू- यह गाड़ी दिनांक 09.06.2021 से अगले आदेश तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 08.45 बजे प्रस्थान करेगी एवं सभी स्टेशन पर रुकते हुए 10.10 बजे दरभंगा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा- समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी प्रतिदिन 08.45 बजे दरभंगा से प्रस्थान करेगी तथा सभी स्टेशन पर रुकते हुए 10.40 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।