सासाराम (आससे)। कोविड-१९ के टिकाकरण के दुसरे चरण की शनिवार से शुरूआत हुई। दोपहर १२ बजे डीएम धर्मेन्द्र कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे व एक आम कर्मचारी की तरह सारी कवायद पूरा कर कोविड-१९ का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से विश्वसनिय व सुरक्षित है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया था। सभी को यह टीका लगवाना चाहिए ताकि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से बचा जा सके। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया की शनिवार को जिले के कई पदाधिकारी ने कोविड-१९ का टीका लगवाया। एक-एक कर सभी को टीका लगाया जोयगा।