मुंबई। घरेलू शेयर बाजार तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स पिछले सत्र से 260.98 अंकों यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ, जो रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। निफ्टी भी पिछले सत्र से 66.60 अंकों यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 14,199.50 पर बंद हुआ। इससे पहले दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 139.17 अंकों की कमजोरी के साथ 48,037.63 पर खुलने के बाद 47,903.38 तक फिसला, लेकिन बाद में रिकवरी आने से सेंसेक्स 48,486.24 तक उछला, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 57.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,075.15 पर खुला और 14,048.15 तक फिसला, लेकिन बाद में लिवाली आने से रिकॉर्ड ऊंचाई 14,215.60 तक चढ़ा। बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सत्र से 254.61 अंकों, यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 18,676.13 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक बीते सत्र से 130.91 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 18,641.74 पर ठहरा। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही, जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (6.31 फीसदी), एचडीएफसी (2.78 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.68 फीसदी), टीसीएस (1.75 फीसदी) और एशिंयन पेंट (1.40 फीसदी) शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (2.06 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.83 फीसदी), एनटीपीसी (1.31 फीसदी), एमएंडएम (1.28 फीसदी) और रिलायंस (1.24 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के बैंकिंग, वित्त, आईटी और टेक सेक्टरों के सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जबकि धातु और ऊर्जा सेक्टरों के सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए।
Related Articles
150 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स; ऑटो आईटी और फाइनेंस शेयरों में तेजी –
Post Views: 392 नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की सोमवार को शुरुआत तेजी के साथ हुई। बाजार के दोनों सूचकांक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 157.21 अंक या 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,095.53 अंक पर और एनएसई निफ्टी 50.05 अंक या 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,357.95 […]
Gold Price : कमजोर हुई मांग तो लुढ़क गया सोने का रेट, आज यहां सबसे सस्ता है गोल्ड
Post Views: 500 नई दिल्ली, : व्यापारियों द्वारा सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 297 रुपये गिरकर 60,214 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जून डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 18,562 लॉट के कारोबार में 297 रुपये या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के […]
अमेरिका ने लगाया Air India पर जुर्माना, ग्राहकों को वापस करना होगा 985 करोड़
Post Views: 406 नई दिल्ली, अमेरिका ने टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया को 121.5 मिलियन डॉलर (लगभग 985 करोड़ रुपये) का रिफंड लौटने को कहा है। एयर इंडिया को ये रिफंड विमानों के रद होने (विशेषकर कोरोना महामारी के दौरान), शेड्यूल में बदलाव के कारण यात्रियों को लौटाना है। इसके साथ ही रिफंड लौटने में […]