नई दिल्ली, । कल 800 अंकों से अधिक की बढ़त दर्ज करने के बाद सेंसेक्स में आज बिकवाली का दौर शुरू हो गया है। आज कारोबार शुरू होते ही शेयर बाजार धराशायी हो गया। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच 10 जनवरी को भारतीय सूचकांक सपाट नोट पर खुले, लेकिन जल्द ही बिकवाली तेज हो गई।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 146.37 अंक या 0.24% की गिरावट के साथ 60600.94 पर और निफ्टी 33.60 पॉइंट या 0.19% की गिरावट के साथ 18067.60 पर ट्रेड कर रहा था। शुरुआती कारोबार में आज लगभग 1146 शेयरों में तेजी आई, 828 शेयरों में गिरावट आई और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर टाटा मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टाटा स्टील और ओएनजीसी लाभ में रहे, जबकि लूजर्स में टीसीएस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा शामिल थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा निफ्टी 50 शेयरों में सबसे बड़ा गेनर था, जो 3.6 प्रतिशत चढ़कर 1,310 रुपये पर पहुंच गया। इस शेयर ने दूसरे सीधे सत्र के लिए है ट्रेडिंग पैटर्न का दायरा पार किया।
मजबूत हुआ रुपया
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे बढ़कर 82.17 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे बढ़कर 82.17 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि विदेशी निधियों की निरंतर निकासी और घरेलू इक्विटी में कमजोर रुझान ने निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, रुपया डॉलर के मुकाबले 82.20 पर खुला, फिर अपने पिछले बंद भाव से 18 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 82.17 पर पहुंच गया। सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.35 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत बढ़कर 103.21 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.49 प्रतिशत गिरकर 79.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।