.प्रयागराज। यूपी में माफिया और गैगस्टर के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है। बुधवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के एक और गुर्गे का करोड़ों का मकान ध्वस्त कर दिया गया। जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गुल हसन का मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढहा दिया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जिले में 52वां मकान ढहाया। 300 वर्ग गज में बने मकान की कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है। अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के लिए दो जेसीबी लगाई गई थी। इससे पहले पिछले महीने कई माफिया के मकान ध्वस्त किये गए थे। अतीक के करीबी आसिफ दुर्रानी के धूमनगंज में कसारी मसारी स्थित आलीशान मकान को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करा दिया गया। विकास प्राधिकरण अफसरों का कहना है कि नियम विरुद्ध तरीके से निर्माण किया गया था और इसीलिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हुई।