Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अधिकांश दिल्लीवालों को केंद्र की भेजी वैक्सीन ही लगी,: पात्रा


  • नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिल्लीवालों को जो वैक्सीन लगी वह अधिकतर तो केंद्र ने भेजी है जबकि केजरीवाल सरकार ने तो निजी अस्पतालों से भी कम वैक्सीन की खरीद की है। संबित पात्रा ने कहा कि रोज अरविंद केजरीवाल जी 12 बजे के करीब टीवी पर आते हैं और कुछ भ्रम फैलाते हैं और सवाल पूछते हैं। हमने सोचा कि हम भी कुछ सवाल लेकर आएं और उनसे पूछें। संबित पात्रा ने कहा- ‘मैं एक रिपोर्टकार्ड लेकर आया हूं, 27 मई तक वैक्सीन का रिपोर्ट है। ‘

बीजेपी प्रवक्ता ने बताया-‘आजतक देश में फ्री ऑफ कॉस्ट वैक्सीन 20.61 करोड़ दी गई है, दिल्ली को अभी तक कुल मिलाकर 45.46 लाख फ्री वैक्सीन दिया गया है। जबकि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने केवल 8.17 लाख वैक्सीन ही डायरेक्ट खरीद की है। पात्रा ने कहा ‘केजरीवाल जी..आपको केंद्र ने लगभग 46 लाख वैक्सीन दी है और आपने अभी तक सिर्फ 8.17 लाख की खरीद की है। जो प्राइवेट अस्पताल हैं दिल्ली में उन्होंने अपने बूते पर अभी तक 9.47 लाख वैक्सीन खरीदी हैं। यानि दिल्ली ने जितना खरीदा है उससे कहीं ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों ने खरीद लिया है।’

संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली में अभी तक 52.25 लाख वैक्सीन की डोज लगी है इसमें 46 लाख केंद्र ने दिया है। दिल्ली में अभी तक जितने लोग वैक्सिनेट हुए हैं उसका केवल 13 प्रतिशत ही दिल्ली सरकार ने करवाया है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा- ‘आजतक हिंदुस्तान में सिर्फ 4 कंपनियां ब्लैक फंगस के इंजेक्शन बनाती थी और आज की डेट में 5 और कंपनियों को आगे बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक करके भारतवर्ष के दुनियाभर में फैले राजदूतों को कहा कि किसी भी देश में अगर ब्लैक फंगस का इंजेक्शन रखा हुआ है तो वह भारत में आना चाहिए। इसको लेकर अमेरिका की कंपनी जिलेट साइंसिज इसे भारत भेज रही है, 1.21 लाख वायल हिंदुस्तान आ चुके हैं, 85 हजार रास्ते में हैं और एक आध दिन में भारत पहुंच जाएंगे। यह कंपनी 10 लाख डोज सप्लाई करेगी। उस कंपनी ने अपना सारा स्टॉक दुनियाभर से बुलाकर भारत को सप्लाई करने के लिए कहा है।’